टीन प्रेगनेंसी का विषय जिस पर लड़कियों को बोलने का हक क्यों नहीं ?
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhwAns8xbqJKG1_4nNiONGPejL4shPoAvHglFnxqKPAt633S3c1r6h05O77Ua1oHt1iW7FYUFTbDIez9QNul68IFHsDLR7aHl_LBsQpHkpUjo-uNUS5wEEwm7Yzm4RyiJvYPWxqDm043FU/s400/indian-girls-do-not-have-a-right-to-say-on-teen-pregnancy.jpg)
टीन प्रेगनेंसी का विषय : भारत एक ऐसा देश है जहाँ आपको कई सभ्यताएं धर्म व भाषा देखने को मिलती है, एक ऐसा देश जो रोज नए मुकाम हासिल कर रहा है जिसे देख पूरा विश्व भी भारत देश की सराहना करता है, लेकिन वहीं आकाश जितना ऊँचा है पाताल उतना ही गहरा ,जहाँ अच्छाई है वहाँ बुराई भी। ‘हर सिक्के के दो पहलू होते है।’ आज हमारा भारत प्रगति की ओर बढ़ रहा है पर एक विकासशील देश से विकसित देश बनने की लिए देश में हो रहे कार्यो के साथ ही साथ एक और मुख्य चीज़ है, वह है – व्यक्ति की सोच, बात अगर सोच के मामले की करे तो भारत अभी इस मामले काफी पीछे है। आज समाज में कई ऐसे विषय है जिन पर लोग बात करने से डरते जिनमें से अगर औरतों की बात की जाए तो कहीं न कही आज भी औरतों को दबाया जाता है। उन्हें अपनी बातें, अपनी तकलीफे खुल के बोलने व सामने रखने का भी हक नहीं है। कई विषयों पर लोग बात करना पसंद नहीं करते जिनमें से एक है : टीन प्रेगनेंसी जब एक लड़की उम्र से पहले ही प्रेग्नेंट हो जाती है, चाहे व नासमझी में व जाने-अनजाने गलती में ही क्यों न हुआ हो लेकिन वो उस कठिन समय में भी किसी के सा...